Followers

Saturday 12 May 2012

पाए ना दो कौर, लाज चुपचाप समेटे-

(1)
मन विकसित न हो सका,  तन का हुआ विकास ।
बीस साल से ढो रहा, ममता  का विश्वास ।
ममता  का विश्वास, सबल अबला है माई ।
नब्बे के.जी. भार, उठा के बाहर लाई  ।
रविकर वन्दे मातु , उलाहन देता भगवन ।
तुझसे मातु महान, निरोगी कर तो तन मन ।।
(2)
 अस्थि-मज्जा रक्त तक, माता रही लुटाय ।
 दो-दो पुत्रों की रही, पल पल बोझ उठाय ।
पल-पल बोझ उठाय, बनाई काबिल बन्दा ।
अब माता मुहताज, लगाएं बेटे चंदा ।
कैसा गंदा दौर, भूलते माँ को बेटे ।
पाए ना दो कौर, लाज चुपचाप समेटे ।।

10 comments:

  1. वाकई प्रेरणादायक

    ReplyDelete
  2. रविकर पुंज स्वागतम .माता के दो बिम्ब जुटाए रविकर जी ,कैसी है औलाद बताये रविकर जी

    अस्थि-मज्जा रक्त तक, माता रही लुटाय ।
    दो-दो पुत्रों की रही, पल पल बोझ उठाय ।
    पल-पल बोझ उठाय, बनाई काबिल बन्दा ।
    अब माता मुहताज, लगाएं बेटे चंदा ।
    कैसा गंदा दौर, भूल माता को बेटे ।
    पाए ना दो कौर, पड़ी है लाज समेटे ।।

    ReplyDelete
  3. मातृ दिवस का एक रूप यह भी है।

    ReplyDelete
  4. रविकर जी आपको हमेशा चुटीली कवितायें कहते पाया है.. मगर आज आपकी कविता के आरम्भ में लगा चित्र विचलित कर गया..!! वंदे मातरम!!

    ReplyDelete
  5. happy mothers day
    thoughtful poem

    ReplyDelete
  6. मुझे याद है ,थपकी देकर,
    माँ अहसास दिलाती थी !
    मधुर गुनगुनाहट सुनकर
    ही,आँख बंद हो जाती थी !
    आज वह लोरी उनके स्वर में, कैसे गायें मेरे गीत !
    कहाँ से ढूँढूँ ,उन यादों को,माँ की याद दिलाते गीत !

    ReplyDelete