Followers

Monday, 21 May 2012

सरप्राइज देते रहो, अतिथि बिना तिथि आय के -

 छप्पय / छप्पन-भोग 

chocolate bananaDiwali Faral
जब आते मेहमान, खाने को बढ़िया मिले ।
मस्त मस्त पकवान, मालपुआ-गुझिया तले।
Khas Khas jo seero(poppy seeds dessert)

अतिथि रखो बस ध्यान, धीरे  धीरे पाइए ।
पेटू रविकर जान,  अपना फर्ज निभाइए ।  
Laai(chikki)
बीबी रखती है सदा, नजरें खूब गड़ाय के ।
सरप्राइज देते रहो, अतिथि बिना तिथि आय के ।।

Dal Pakwan

5 comments:

  1. पानी आ गया मुँह में !!!

    ReplyDelete
  2. सुन्दर ये दावत भली, जीभ लार टपकाय
    पेट पिच्चका रह गया,क्या खाए ना खाए
    बहुत सुन्दर है भैय्या,कंट्रोल नहीं हो रहा

    ReplyDelete
  3. आपका अंदाजे-बयां है कुछ और।

    ReplyDelete
  4. जब आते मेहमान, खाने को बढ़िया मिले ।
    मस्त मस्त पकवान, मालपुआ-गुझिया तले।
    खाओ भैया पेट का ,रखके पूरा ध्यान
    हाई केलोरी फ़ूड है रखना इसका भान .
    बढ़िया प्रस्तुति ,

    ReplyDelete