Followers

Monday, 11 March 2013

कातिल गए स्वदेश, फंसा इक और मिसाइल-

1
टली वापसी सिरों की, पाक-जियारत पूर । 
 मछुवारों के मौत का, अभी फैसला दूर । 
 
अभी फैसला दूर, मिली नहिं चॉपर फ़ाइल । 
कातिल गए स्वदेश, फंसा इक और मिसाइल । 
 
भेजे सुप्रिम-कोर्ट, देखिये बढ़ी बेबसी । 
कातिल नातेदार, नहीं देगा अब इटली ॥  
(१ )
टिली-लिली टिल्ला टिका, टिल्ले बड़ा नवीस । 
इटली के व्यवहार पर, फिर से निकली खीस । 
टिली-लिली = अंगूठा दिखाना 
टिल्ला= धक्का 
टिल्ले-नवीस = बहाने बाजी

 2

नारा की नाराजगी, जगी आज की भोर-

 नारा की नाराजगी, जगी आज की भोर । 
यह नारा कमजोर था, नारा नारीखोर । 
नारा नारीखोर, लगा सड़कों पर नारा । 
नर नारी इक साथ, देश सारा हुंकारा। 
कर के पश्चाताप, मुख्य आरोपी मारा । 
  नेता नारेबाज, पाप से करो किनारा ॥ 

5 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती,सादर आभार.

    ReplyDelete
  2. वाह बहुत सुंदर रचना
    badhai

    ReplyDelete
  3. भाई साहब,सुन्दर वर्णावृत्ति,ध्वन्यात्मकता,अनुप्रास और यमक आदि अलंकारों के प्रयोग हेतु वधाई!
    भारत को काँटा चुभा, रही 'विदेशी नीति |
    'प्रेम'को दूषित कर रही,घटिया दुर्नीति ||

    ReplyDelete
  4. भारत को काँटा चुभा, रही 'विदेशी नीति |
    'प्रेम'को दूषित कर रही,है घटिया दुर्नीति ||

    ReplyDelete