Followers

Monday, 8 July 2013

किन्तु नियामत लूटता, प्राणिजगत का ज्येष्ठ-

कुदरत रत रहती सतत, सिद्ध नियामक श्रेष्ठ ।
किन्तु नियामत लूटता, प्राणिजगत का ज्येष्ठ। 

प्राणिजगत का ज्येष्ठ, निरंकुश ठेठ स्वार्थी ।
कर शोषण आखेट, भोगता मार पालथी ।

बेजा  इस्तेमाल, माल का जब भी अखरत ।
 देती मचा धमाल, बावली होकर कुदरत ॥

माल=वन / क्षेत्र / धन-संपत्ति / सामग्री आदि

No comments:

Post a Comment