Followers

Saturday 18 August 2012

करता बंदरबांट, कटे वासेपुर अन्दर-



अंगारों पर ही बसा, है झरिया अधिकाँश |
भू-धसान हरदिन घटे, जलता जिन्दा मांस |
जलता जिन्दा मांस, जलाने वालों सुन लो |
इक बढ़िया सी मौत, स्वयं से पहले चुन लो |
खड़ी हमारी खाट, करे चालाक मिनिस्टर |
करता बंदरबांट, कटे वासेपुर अन्दर ||
Coal fire








कौड़ी कौड़ी बेंचते,  झारखंड का माल ।
बाशिंदे कंगाल है,  पूछे मौत सवाल ।
पूछे मौत सवाल, आज ही क्या आ जाऊं ?
पल पल देते टाल, हाल क्या तुम्हें बताऊँ?
डूब मरे सरकार, घुटाले करके भारी ।
होते हम तैयार,  रखो तुम भी तैयारी ।।
endless_fires_10.jpg
अंग नंग अंगा दफ़न, कफन बिना फनकार ।
रंग ढंग बदले सकल, रहा लील अंगार ।
रहा लील अंगार, सार जीवन का पाया ।
होवे न उद्धार,  आग जिसने भड़काया ।
रविकर भरसक खाय, लिए मुट्ठी अंगारा ।
राक्षस किन्तु जलाय, कोयला  रखे दुबारा  ।।

10 comments:

  1. यह पढ़कर वो शायद डर जाएं ।

    ReplyDelete
  2. वाह! सुंदर प्रस्तुति। काफ़ी खिंचाई की है :)

    ReplyDelete
  3. इतना मार्मिक प्रसंग है इस पर तो टिपण्णी करते भी नहीं बनता ,शरम उनको फिर भी नहीं आती

    मजबूरी साझी सरकार ,
    हाथ में कोयले ,ऊखल में सिर ,
    करेंगे मिलकर भ्रष्टाचार ,
    चारा तो हम ही खायेंगे ,
    करनी अपनी भुगतो यार .कृपया यहाँ भी पधारें -
    ram ram bhai
    रविवार, 19 अगस्त 2012
    मीग्रैन और क्लस्टर हेडेक का भी इलाज़ है काइरोप्रेक्टिक में

    ReplyDelete
  4. मार्मिक शब्दचित्र.. आपके अपने स्टाइल से परे!!

    ReplyDelete
  5. बहुत उत्तम कुंडलियाँ सार्थक व्यंग्य बहुत खूब हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  6. अत्यंत मार्मिक पोस्ट।

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी रचना
    क्या कहने

    ReplyDelete
  8. मार्मिक पोस्ट।

    ReplyDelete