Followers

Saturday 25 August 2012

आँख रही नित मींज, मोतिया-बिन्द पालती-

आज पालती पौत्र को, पहले पाली पूत ।
पौत्र गरम मूते तनिक, आग रहा सुत मूत ।

आग रहा सुत मूत, टिफिन तब डबल बनाया ।
सुबह शाम मम भूख, चाय से अब निपटाया ।

ख्वाहिस की सब पूर,  किन्तु अब बात सालती ।
आँख रही नित मींज, मोतिया-बिन्द पालती ।।

5 comments:

  1. दिमाग लगाना पड़ता है
    समझने के लिये
    नहीं जब आता है तो
    मंगाना पड़ता है
    औपरेशन करवाये लियो बिंद का जाके बोल दियो !

    ReplyDelete
  2. नाती पोते सुता और सुत प्यार लुटाती,
    माता बनती, बनती है वह दादी नानी,
    गर्मी, आग, मोतिया औ' सहकर उपेक्षा,
    प्यार लुटाती, औरत की बस यही कहानी!

    ReplyDelete
  3. क्या खूब व्यंग्य है ....और मार्मिक भी !

    ReplyDelete
  4. beautiful perfect
    yehi kahani hai nari ki

    ReplyDelete
  5. ख्वाहिस की सब पूर, किन्तु अब बात सालती ।
    आँख रही नित मींज, मोतिया-बिन्द पालती ।।
    sahi kaha aapne
    rachana

    ReplyDelete