Followers

Thursday 9 August 2012

बइले को मोबाइलें, दे दे के बहलाय

बइले को मोबाइलें, दे दे के बहलाय |
मौंजीबंधन दें करा, पंडित बड़ा बुलाय |

पंडित बड़ा बुलाय, दक्षिणा तीस रुपैया |
महीने में इक बार, हेलो कर लेना सैंया |

रविकर देता बेंच, जुगाड़े दाना-पानी |
राहुल मौका ताड़, पकड़ लेता बेईमानी ||

7 comments:

  1. गरीबों को मोबाइल थमा कर जाने क्या साबित करना चाहती है ये सरकार ?
    पेट में भूख होगी तो मोबाइल तो बिकेगा ही !
    सुंदर व्यंग्य !

    ReplyDelete
  2. हर हाथ को काम,
    हर हाथ है वोट .
    मोबाइल थमा के
    लियो लूट-खसोट !

    ReplyDelete
  3. मोबाईल हाथ में जरूरी है
    गरीबी का लाइसेंस जरूरी है
    आधार कार्ड है मोबाईल
    गरीब आदमी का
    समझा करो समझना भी
    तो एक मजबूरी है !!

    ReplyDelete
  4. १५ अगस्त को करगे,मनमोहन सिंह ऐलान,
    हर गरीब के हाथ फोन हो,कार्य बड़ा महान,,,,,

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
    RECENT POST ...: पांच सौ के नोट में.....

    ReplyDelete
  5. one more corruption idea to rob indian tax payers
    one hand one mobile

    ReplyDelete