Followers

Sunday 9 September 2012

करते वे तफरीह, ढूँढती माँ को मोटर-

 मोटर में लिख घूमते, माँ का आशिर्वाद ।
जय माता दी बोलते, नित पावन अरदास ।


नित पावन अरदास, निकल माँ बाहर घर से ।
रोटी को मुहताज, कफ़न की खातिर तरसे ।


कह रविकर पगलाय, कहीं खाती माँ ठोकर ।
करते वे तफरीह, ढूँढती माँ को मोटर ।। 



4 comments:


  1. बहुत खूब !
    माँ का आशीर्वाद सही लिखते हैं
    बेच उसी माँ को पैसे गिनते हैं
    उस पैसे से कार खरीदी जाती है
    माँ को वृद्धाश्रम भी छोड़ आती है !!

    ReplyDelete
  2. क्या बात है...यही आघात है ।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर क्या बात हैं ....

    ReplyDelete
  4. bahut khari khari kahi ravi karji,par in nirlajjon ki aankhen khulen tab bat bane

    ReplyDelete