Followers

Tuesday, 25 September 2012

घाट-घाट जल 'पी लिया', दुनिया दिया चराय -

घाट-घाट जल 'पी लिया',  दुनिया दिया चराय ।
पानी दूषित था मगर, आज 'पीलिया' खाय ।

आज 'पीलिया' खाय, विकट बरसाती मौसम ।
भोग राजसी रोग, पड़ा बिस्तर पर बेदम ।

किया घाट ही घाट, पहन चोला यह वल्कल ।
आया चिंतन-काल, छानिये घाट-घाट जल ।।
यमक -
*'पीलिया'= जांडिस 
* घाट = छल-कपट 

3 comments:

  1. सच सबकुछ हजम कर वालों की कोई कमी नहीं है देश में ..
    बहुत खूब!

    ReplyDelete
  2. हुआ 'पीलिया' हॉस्पिटल , फौरन जाना लाल
    दवा समय पर ले सदा ,'पीली या' हो लाल
    पीली या हो लाल ,'पी लिया' कर गन्ना-रस
    चंगा होगा शीघ्र , हृदय में रख ले साहस
    फास्ट फूड कर बंद, उचित परहेज किया कर
    खानपान से स्वास्थ्य ,ध्यान तू जरा दिया कर ||


    ReplyDelete