Followers

Thursday 22 August 2013

कटे जेल का टिकट, करे जो वायदे झूठे-

(समाचार पर आधारित)
झूठे वायदे हैं मना, बीबी से तो ख़ास |
तीस बरस से मुम्बई, पर जाता ना बॉस |

पर जाता ना बॉस, आज-कल करता रहता |
मैडम जाती कोर्ट, कोर्ट यूँ रविकर कहता |

टिकट कटा ले आज, आदमी अरे अनूठे |
 कटे जेल का टिकट, करे जो वायदे झूठे ||

1 comment:

  1. शानदार..संक्षेप में ही गहरे व्यंग्य प्रस्तुत कर देते हैं आप।।

    ReplyDelete