Followers

Thursday 27 September 2012

टेढ़ी मूँछे चाहती, करना सीधी पूँछ -

टेढ़ी मूँछे चाहती, करना सीधी पूँछ ।
जबकि मानव कर्म शुभ, "वक्र-तुंड" बिन *छूछ ।
गणेश
*खाली 
वक्र-तुंड बिन छूछ, *खीर-टेढ़ी जो दीखे ।
^टेढ़ी-उंगली करें, देवता इंद्र सरीखे ।
*कठिन काम
^ कड़ाई करना 
*टेढ़ी भृकुटी देख, पूँछ परिचय जो पूँछे ।
पहचाने औकात, सफाचट टेढ़ी मूँछे ।।
*क्रोध 

4 comments:

  1. बहुत हो गया रवीकर,पूँछ मूँछ का झगडा
    जब ये दोनों है नही,फिर काहे का रगडा ,,,,

    RECENT POST : गीत,

    ReplyDelete