Followers

Thursday 13 September 2012

आग लगे डीजल जले, तले *पकौड़ी पन्त -

चाटुकार *चंडालिनी, चले चाट सामन्त । 
आग लगे डीजल जले, तले *पकौड़ी पन्त ।

तले पकौड़ी पन्त, कीर्ति मँहगाई गाई ।
गैस सिलिन्डर ख़त्म, *कोयले की अधमाई ।

*इडली अल्पाहार, कराये भोजन *जिंदल ।
इटली *पीजा रात, मनाते मोहन मंगल ।।
प्रश्न : तारांकित शब्दों के अर्थ बताएं ।।

5 comments:

  1. पंत लोग हमारे यहाँ तो कोई नहीं ऎसे जो पकौडि़याँ तलते हों!

    ReplyDelete
    Replies
    1. शरद यादव ने बताया कि प्रधानमन्त्री का पद पकौड़ी हो गया है ||
      सादर ||

      Delete
  2. इटली "पीजा रात" की,समझ आ रही बात,
    खोलू यदि इस प्रश्न को,होगी मुझ पर घात,,,,,,

    ReplyDelete