Followers

Saturday 6 October 2012

ई-कचड़ा से *ईति की, दिखे विश्व में भीति-

कूड़ा-कचरा हर गली, चौराहों पर ढेर ।
घर में क्या कुछ कम पड़ा, ई-कचड़ा का फेर ।
ई-कचड़ा का फेर, फेर के नया खरीदें ।
निर्माता निपटाय, होंय ना कहीं उनींदे।
धरती रही पुकार, प्रदूषण का यह पचरा।
ई-खरदूषण रूप, दशानन कूड़ा-कचरा ।।

ई-कचड़ा से *ईति की, दिखे विश्व में भीति ।
ई से करिए ईषणा, छोड़ दीजिये प्रीति ।
छोड़ दीजिये प्रीति, बड़े जहरीले अवयव ।
कर तब तक उपयोग, करें जब तक शुभ कलरव ।
सारे विकसित देश,  डस्ट-विन हमको समझें ।
या सागर में फेंक,  सदा  कुदरत से उलझें ।
*झगड़ा 

9 comments:

  1. रविकर सर बेहद उम्दा रचना बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  2. कभी- कभी सर के ऊपर से जाता है भाई !

    ReplyDelete
    Replies
    1. इलेक्ट्रानिक कचड़ा का पचड़ा है-
      ईति = लड़ाई झगडा
      फेर -वापस करना / चक्कर
      उनीदें = नींद में
      अवयव =कम्पोनेंट
      कलरव =स्वर / चहचहाना

      Delete
  3. समस्या मूलक बेहतरीन रचना है "ई -कचरा " रेडिओ धर्मी कचरे की तरह यह भी पृथ्वी के लिए भस्मासुर बन गया है .भाई साहब प्रयोग कूड़ा-करकट है कूड़ा -कचड़ा नहीं .कचरा प्रचलित है हिंदी में ,कचड़ा नहीं .

    ram ram bhai
    मुखपृष्ठ

    सोमवार, 8 अक्तूबर 2012
    अथ वागीश उवाच :ये कांग्रेसी हरकारे

    ReplyDelete
  4. ई-कचड़ा का फेर, फेर के नया खरीदें ।
    निर्माता निपटाय, होंय ना कहीं उनीदें ।.......उनींदे .....भाई साहब प्रयोग उनींदु ,निद्रालु ,उनींदे ,उनींदापन है .उनीदें तो उनिदेन पढ़ा जाएगा .

    ReplyDelete
  5. समस्या मूलक बेहतरीन रचना है "ई -कचरा " रेडिओ धर्मी कचरे की तरह यह भी पृथ्वी के लिए भस्मासुर बन गया है .भाई साहब प्रयोग कूड़ा-करकट है कूड़ा -कचड़ा नहीं .कचरा प्रचलित है हिंदी में ,कचड़ा नहीं

    ram ram bhai
    मुखपृष्ठ

    सोमवार, 8 अक्तूबर 2012
    अथ वागीश उवाच :ये कांग्रेसी हरकारे

    ReplyDelete
  6. ram ram bhai
    मुखपृष्ठ

    सोमवार, 8 अक्तूबर 2012
    अथ वागीश उवाच :ये कांग्रेसी हरकारे

    ReplyDelete
  7. ई-कचरे केलिये सख़्त नियम लागू करना चाहिये !

    ReplyDelete