Followers

Sunday, 5 August 2012

ईमानदारी का एफ़ी-डेविट:अन्नापार्टी -रविकर

नई पार्टी बन रही, हुवे पुराने फेल |
अन्ना से चालू करें, राजनीति का खेल |

राजनीति का खेल, समर्पण पूर्ण चाहिए |
सच्चा खरा इमान, प्रमाणित किये आइये |

एफ़ी-डेविट आज, कराकर ले आया हूँ |
दो सौ रुपये खर्च, कष्ट से भर-पाया हूँ ||

13 comments:

  1. अन्ना से उम्मीद है,बाकी दल बेजान,
    रविकर सच्चा इसलिए,बचा हुआ ईमान !

    ReplyDelete
  2. एफ़ी-डेविट आज, कराकर ले आया हूँ |
    दो सौ रुपये खर्च, तभी तो ले पाया हूँ ||
    बहुत खूब !

    मुश्किल सा लगता है पर नामुमकिन नहीं
    सच्चे और इमानदार लोगों का राजनीति में आना .

    ReplyDelete
  3. जो 65 साल में नहीं हुआ वो चमत्कार अब तीन ​साल में होगा...लेकिन बड़ा सवाल है कि कैसे होगा ये ?

    ReplyDelete
  4. जो 65 साल में नहीं हुआ वो चमत्कार अब तीन ​साल में होगा...लेकिन बड़ा सवाल है कि कैसे होगा ये ?

    ReplyDelete
  5. nice poem
    lets hope Anna party will set a good example and win elections

    ReplyDelete
  6. बाकी दल दलदल हुए ,अन्ना कमल समान
    "किरण " आस हैं ,केज़री बचा हुआ ईमान .
    बढ़िया प्रस्तुति .

    ram ram bhai

    मंगलवार, 7 अगस्त 2012

    भौतिक और भावजगत(मनो -शरीर ) की सेहत भी जुडी है आपकी रीढ़ से

    ReplyDelete
  7. कुछ अन्ना वहाँ हैं
    कुछ अन्ना यहाँ है
    बाकी अन्ना पता नहीं
    कहाँ कहाँ हैं ?

    ReplyDelete
  8. बधाई हो रविकर जी, जो इतने में लायर को मना लिया,
    दो सौ रूपये देकर ही ईमानदारी का एफीडेविट पा लिया !
    मैं भी झख मार रहा हूँ इसे पाने को, आप तो बस अब ऐश करो,
    मेरा वकील कहता है दस्तखत हेतु दो ईमानदार गवाह पेश करो !
    पाँव में छाले पड़ गए , जब से शुरू हुए ये एफीडेविट के सिलसिले,
    शहर कचहरी सब छान मारे हैं, मगर दो ईमानदार गवाह नहीं मिले !

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह वाह
      वाह भाई वाह-
      एक अन्ना और दूसरा मैं
      हो गए न दो गवाह-
      पर दस्खत का दे देना एक हर पत्ता |
      जय हो ||

      Delete
  9. नामुमकिन लगता है,अन्ना का ये खेल
    डिब्बे वही जुड जायेगें, चले पुरानी रेल,,,,,

    ReplyDelete
  10. कब तक बीनोंगे इसे, पूरी काली दाल।
    बिस्तर बाँध निकल गये, अन्ना जी तत्काल।।

    ReplyDelete
  11. सुंदर रचना....
    सादर बधाई।

    ReplyDelete