काले गोरे छोरटे, भोरे भोरे जोड़ ।
जोड़े जोड़े में जमे, हो बाइक से होड़।
हो बाइक से होड़, कर प्रेयसी को टा-टा । तोड़ें ट्रैफिक रूल, भरे दारुण फर्राटा। हो थोड़ी सी चूक, जहाँ वह दाना डाले । लाल रक्त के थाक, दिखेंगे काले काले ।। |
आया राहुल राज है, समझ राज के राहु ।
मर मामा मारीच तू , बा-शिंदे दसबाहु ।
बा-शिंदे दसबाहु , सुरक्षित सिया रहेगी ।
स्वर्ण-छाल की चाह, राम से नहीं कहेगी ।
लक्ष्मण-रेखा कहाँ, कहाँ छल कपटी माया ।
आश्वासन के बोल, राम से लेकर आया ।।
|
Bahut khub
ReplyDeleteNew post तुम ही हो दामिनी।