Followers

Wednesday, 2 October 2013

दायें बीयर बार पब, बाएं बिकता गोश्त

गाँधी कब का भूलते, दो अक्तूबर दोस्त |

दायें बीयर बार पब, बाएं बिकता गोश्त |

बाएं बिकता गोश्त, पार्क में अनाचार है |


उधम मचे बाजार, तडपती दिखे नार है |

इत मोदी का जोर, बड़ी जोरों की आँधी |


उत उठता तूफ़ान, दिखा गुस्से में गाँधी ||

4 comments:

  1. आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (04-10-2013) को " लोग जान जायेंगे (चर्चा -1388)
    "
    पर लिंक की गयी है,कृपया पधारे.वहाँ आपका स्वागत है.

    ReplyDelete
  2. मस्त है ... आज के गांधी तो सो रहे हैं ...

    ReplyDelete

  3. सशोधित रूप रचना का और प्रखर हुआ है।

    ReplyDelete
  4. जोरदार।
    आज के गांधी का गुस्सा अनाचार पर नही मोदी पर है।

    ReplyDelete